अबूधाबी ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पीसीए वर्ल्ड टूर प्रतियोगिता अबूधाबी ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप, 2018 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) वी. मल्होत्रा
(b) रमित टंडन
(c) उमर अब्देल मेगुइड
(d) के. मकबूल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पीसीए वर्ल्ड टूर प्रतियोगिता अबूधाबी ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप, 2018 अबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्न। (2-5 मई, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
    विजेता-रमित टंडन (भारत)
    उपविजेता-उमर अब्देल मेगुइड (मिस्र)
  • प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के रमित टंडन ने मिस्र के उमर अब्देल मेगुइड को 11-6, 6-11, 11-3 और 11-12 से पराजित किया।
  • यह रमित टंडन द्वारा विजित पेशेवर स्क्वैश संघ (पीसीए) टूर का तीसरा खिताब है।

संबंधित लिंक
https://psaworldtour.com/tournaments/view/8059?tab=mens_results
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/ramit-tandon-tames-top-seed-to-win-abu-dhabi-open-squash/articleshow/64051535.cms