अफगानिस्तानी राजनयिकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में किन देशों द्वारा अफगानिस्तानी राजनयिकों के प्रशिक्षण हेतु अपने पहले संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
(a) भारत-चीन
(b) चीन-पाकिस्तान
(c) भारत-अमेरिका
(d) अमेरिका-चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में भारत एवं चीन
    द्वारा अफगानिस्तान के राजनयिकों को प्रशिक्षण देने के लिए अपने पहले संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2018 में वुहान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान में संयुक्त कार्यक्रम शुरू करने हेतु सहमति बनी थी।
  • भारत, चीन और अफगानिस्तान के त्रिपक्षीय सहयोग के तत्वावधान के अंतर्गत ‘अफगानी राजनयिकों हेतु पहले भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत अफगानिस्तान के 10 राजनयिक भारत आएंगे।
  • अफगानिस्तान हेतु कार्यान्वित यह पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें चीन शामिल हो रहा है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-china-come-together-to-train-afghan-diplomats/articleshow/66218568.cms
https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-china-launch-training-programme-for-afghan-diplomats-118101500381_1.html