अपतटीय पोत से विद्युत चुंबकीय रेलगन लांच करने वाला पहला देश

प्रश्न – 17 अक्टूबर‚ 2023 को कौन-सा देश अपतटीय पोत से विद्युत चुंबकीय रेलगन लांच करने वाला पहला देश बन गया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • रेलगन एक अत्याधुनिक विद्युत चुंबकीय हथियार है‚ जिसे अविश्वसनीय रूप से उच्च वेग पर प्रोजेक्टाइल लांच करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • यह लगभग 6.5 मैक या उससे अधिक 7 की गति से पहुंचने में सक्षम है‚ जो ध्वनि की गति से लगभग सात गुना अधिक है।
  • यह तकनीक जहाजों‚ मिसाइलों और विमानों सहित विभिन्न वस्तुओं को निशाना बनाने में सक्षम है।
  • जापान के रेलगन कार्यक्रम का उद्देश्य इस तकनीक को लंबी दूरी की मिसाइलाें के साथ एकीकृत करना है‚ जिससे हवाई लक्ष्यों की प्रभावी ढंग से रोकने की क्षमता में वृद्धि हो सके।
  • रेलगनों का उपयोग समुद्र में कई प्रकार के हवाई खतरों का प्रतिकार करने के लिए किया जाता है‚ जिसमें आने वाली हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकना शामिल है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.eurasiantimes.com/historic-japan-becomes-1st-country-ever-to-fire-electromagnetic/#google_vignette

https://www.navalnews.com/naval-news/2023/10/japan-performs-first-ever-railgun-test-from-ship-at-sea/