अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम

Annapurna Rasoi Yojana Rajasthan

प्रश्न-अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के प्रथम चरण में कितने जिलों को शामिल किया गया है?
(a) 10 जिले
(b) 12 जिले
(c) 15 जिले
(d) 21 जिले
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2016 को राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक, रिक्शा वाले, ऑटो वाले, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों के लिए सस्ती व रियायती दरों पर भोजन व नास्ता मुहैय्या कराने हेतु अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गयी।
  • इस योजना के तहत 8 रुपये प्रति प्लेट भोजन और 5 रुपये प्रति प्लेट नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यह योजना प्रथम चरण में 12 जिलों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां और सालवाड़ में शुरू की जायेगी।
  • इन जिलों में 80 मोबाइल वैन के माध्यम से भोजन व नाश्ते का वितरण होगा।
  • अन्नपूर्णा रसोई राजस्थान सरकार का एक प्रयास है जिसके माध्यम से सबको घर के बाहर घर जैसा भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
  • जिससे प्रत्येक व्यक्ति को पूरा पोषण मिले और वह अपना जीवन स्वस्थ और ऊर्जावान होकर गुजारे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.41919.html
https://www.facebook.com/VasundharaRajeOfficial/photos/a.163201717155096.42567.163190160489585/870631396412121/?type=3&theater
https://twitter.com/DIPRRajasthan/status/801681832421064704

One thought on “अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम”

Comments are closed.