अटल भूजल योजना

Atal Ground Water Scheme

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा देश में भूजल का संरक्षण तथा इसका स्तर बढ़ाने हेतु महत्वाकांक्षी ‘अटल भूजल योजना’ कब से शुरू करने हेतु प्रस्तावित है?
(a) मार्च, 2018
(b) अप्रैल, 2018
(c) जुलाई, 2018
(d) अगस्त, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 से केंद्र सरकार द्वारा देश में भूजल का संरक्षण तथा इसका स्तर बढ़ाने हेतु महत्वाकांक्षी ‘अटल भूजल योजना’ शुरू करना प्रस्तावित है।
  • इस योजना हेतु 6000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • यह जानकारी जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदान की।
  • इस योजना में विश्व बैंक और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 50:50 प्रतिशत होगी।
  • यह योजना गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जल की कमी वाले क्षेत्रों हेतु प्रस्तावित है।
  • इस योजना के अंतर्गत इन प्रदेशों के 78 जिलों, 193 ब्लॉकों और 8350 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।
  • केंद्रीय भूजल बोर्ड की विगत वर्ष की रिपोर्ट के अनुसार देश के 6584 भूजल ब्लॉकों में से 1034 ब्लॉकों का अत्यधिक उपयोग हुआ है।
  • सामान्यतः इसे ‘डार्क जोन’ (पानी के संकट की स्थिति) कहा जाता है।

संबंधित लिंक
https://www.jansatta.com/national/water-conservation-scheme-atal-bhoojal-yojna-proposed-by-central-government-may-start-from-april/579808/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176482
https://timesofindia.indiatimes.com/home/environment/centre-approves-a-river-cleaning-project-for-goa/articleshow/62770905.cms