अजय बंगा

प्रश्न- 5 फरवरी, 2014 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किस भारतीय-अमेरिकी को व्यापार नीति और समझौता वार्ता हेतु सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने की घोषणा की?
(a) अजय बंगा (b) फरीद जकारिया
(c) कमला हैरिस (d) संजय गुप्ता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2014 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा (Ajay Banga) को व्यापार नीति और समझौता वार्ता हेतु सलाहकार समिति का सदस्य (Member, Advisory Committee for Trade Policy and Negotiations) नियुक्त किया।
  • अजय बंगा प्रसिद्ध कंपनी मास्टर कार्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
  • श्री बंगा अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं।
  • श्री बंगा ने स्नातक उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेन कालेज से तथा भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद से एम.बी.ए. (MBA) की उपाधि प्राप्त की है।
  • श्री बंगा ने अपने कैरियर का आरंभ 1981 में नेस्ले इंडिया से किया था जहां पर उन्होंने वर्ष 1981-1994 के मध्य बिक्री एवं प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.whitehouse.gov/the-press-office/2015/02/05/president-obama-announces-more-key-administration-posts
http://timesofindia.indiatimes.com/nri/us-canada-news/Obama-appoints-Indian-American-CEO-Ajay-Banga-to-a-key-administration-position/articleshow/46141315.cms