‘अग्नि प्राइम’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण

प्रश्न – ‘अग्नि प्राइम’ बैलिस्टिक मिसाइल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 7 जून‚ 2023 को ओडिशा के तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
  2. यह मिसाइल के तीन सफल विकास परीक्षण के बाद यूजर्स द्वारा आयोजित पहला प्री-इंडक्शन नाइट लांच था।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) कोई नहीं
    उत्तर – (c)
  • उड़ान परीक्षण के दौरान‚ सभी उद्देश्य सफलतापूर्वक प्रदर्शित हुए।
  • यह मिसाइल के तीन सफल विकास परीक्षणों के बाद यूजर्स द्वारा आयोजित पहला प्री-इंडक्शन नाइट लांच था।
  • इस दौरान विभिन्न टेलीमेट्री‚ रडार‚ इलेक्ट्रो-‘ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्रेजेक्टरी और मानको को ट्रैक किया तथा उनकी निगरानी की।
  • इस मिसाइल को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1930732