अगस्त्यार्कूदम चोटी

Agasthyarkoodam peak

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) अगस्त्यार्कूदम चोटी केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
(2) रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता के. धन्या सानल इस चोटी पर पहुंचने वाली प्रथम महिला हैं।
(3) अगस्त्यार्वफ्रूदम पर्वत की तलहटी में ‘कानी जनजाति’ निवास करती है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन सा/से विकल्प सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को रक्षा प्रवक्ता के. धन्या सानल ने अगस्त्याकूर्दम चोटी की यात्रा करने वाली प्रथम महिला का खिताब अर्जित किया।
  • उल्लेखनीय है कि केरल राज्य की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, अगस्त्याकूर्दम (Agasthyakoodam) की ओर जाने वाले दुर्गम मार्ग को पहली बार महिलाओं के लिए खोला गया है।
  • हाल ही में सबरीमाला स्थित अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के उपरांत केरल के ही एक अन्य स्थान पर लैंगिक भेदभाव मिटाने वाला यह कदम उठाया गया है।
  • ध्यातव्य है कि पश्चिमी घाट तथा दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी अनाई मुदी (Anai Mudi) है जिसकी ऊंचाई 2,695 मी. है।
  • नेय्यार वन्य जीव अभयारण्य में स्थित अगस्त्याकूर्दम चोटी एक 1868 मी. ऊंची पर्वत चोटी है जिसकी तलहटी में स्थानीय ‘कानी जनजाति’ निवास करती है।
  • इस जनजाति के अनुसार, यह पर्वत शृंखला ‘अगस्त्य मुनि’ का पवित्र निवास स्थान है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/defence-spokesperson-k-dhanya-sanal-becomes-first-woman-trekking-to-kerala-s-agasthyarkoodam-peak-after-hc-order/story-tay9nccd5f4sVMmm1C3QML.html