अगस्त्यमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र यूनेस्को के संरक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क में शामिल

MoU Signed Between M/O Tourism and Ecotourism Society of India

प्रश्न-18-19 मार्च, 2016 को लीमा में संपन्न यूनेस्को के ‘मानव और जैवमंडल कार्यक्रम की ‘अंतर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद’ (International Co-ordinating Council) की बैठक में विश्व भर के कितने स्थलों को ‘संरक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क’ में शामिल करने की घोषणा की गई?
(a) 25
(b) 18
(c) 12
(d) 20
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 मार्च, 2016 को लीमा (पेरू) में संपन्न यूनेस्को के ‘मानव और जैवमंडल कार्यक्रम’ (MAB: Man and The Biosphere Programme) की अंतर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद’ (International Co-ordinating Council) की बैठक में विश्व भर के 20 स्थलों, को ‘संरक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क’ में शामिल करने की घोषणा की गई।\
  • अब इस नेटवर्क के अंतर्गत विश्व भर के 120 देशों में संरक्षित जैवमंडलों की संख्या 669 हो गई है। इनमें से 16 क्षेत्र एक से ज्यादा देशों में विस्तृत हैं।
  • भारत के पश्चिम घाट (केरल और तमिलनाडु) में स्थित- अगस्त्यमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र’ (Agasthyamalai Biosphere Reserve) भी उन 20 स्थलों में शामिल है जिन्हें सरंक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क में शामिल किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा देश में अब तक 18 संरक्षित जैवमंडलों की स्थापना की गई है, जिनमें से अब 10 यूनेस्को के संरक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क में शामिल हो चुके हैं।
  • यूनेस्को की सूची में शामिल अन्य 9 जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र इस प्रकार हैं-
    1. सिमलिपाल (ओडिशा)
    2. नोकरेक (मेघालय)
    3. पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश)
    4. नीलगिरि (तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक)
    5. मन्नार की खाड़ी (तमिलनाडु)
    6. सुंदरबन (पश्चिम बंगाल)
    7. नंदादेवी (उत्तराखंड)
    8. अचानकमार-अमरकंटक (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़)
    9. ग्रेट निकोबार (अंडमान एवं निकोबार)
  • 3500.36 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत ‘अगस्त्यमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र’ की चोटी समुद्र तल से 1,868 मीटर ऊंची है।
  • वर्षा आधारित वन क्षेत्र में 2,254 प्रकार के पेड़-पौधे हैं, जिनमें लगभग 400 स्थानीय हैं।
  • इसके अंतर्गत शेंदुर्नी (Shendurney), पेप्पारा (Peppara) और नेयार (Neyyar) तीन वन्य जीव अभ्यारण्य हैं।
  • इसके अलावा यहां एक बाघ आरक्षित क्षेत्र कलाकड मुंडनथुरई (Kalakad Mundan Thurai) भी है।
  • इस जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र में लगभग 3000 आदिवासी निवास करते हैं।
  • अगस्त्यमलाई जैवमंडल क्षेत्र की स्थापना 12 नवंबर, 2001 में की गई थी।
  • जिन अन्य स्थलों को यूनेस्को के ‘संरक्षित जैवमंडलों के वैश्विक नेटवर्क’ में शामिल किया गया उनमें अल्जीरिया के मांट्स डी लेमसन (Monts De Tlemcen), कनाडा के बीवर हिल्स (Beaver Hills), तथा सा तू (Rsa-Tue), घाना के लेक बोसोमत्वे (Bosomtwe), हैती के ला होट्टे (La-Hotte) इंडोनेशिया के बालामबंगन (Balam bangan), ईरान के हामोउन (Hamoun), इटली के कोलिना पो, कजाखस्तान के बार्साक्लेम्स (Barsaklmes) मेडागास्कर के बेलो-सुर-मेर-किरिंडी-मिटी (Belo Sur Mer-Kirindy-Mitea), मेक्सिको के इस्ला कोजुमेल (Isla Cozumel), मोरक्को के एटलस केडर शामिल हैं।
  • इसके अलावा पेरू के ‘ग्रान पाजातेन’ (Gran Pajaten) फिलीपींस के ‘एल्बे’ (Albay) पुर्तगाल के ‘फजास डी साव जोर्गे’ (Fajas de Sao Jorge), पुर्तगाल तथा स्पेन के तेजो (Tejo/Tajo), तंजानिया के ‘जोजानी-ज्वाका बे’ (Jozani Chwaka Bay) तथा ब्रिटेन ‘इस्ले ऑफ मैन’ (Jsle of Man) शामिल हैं।
  • यूनेस्को ने मौजूदा 9 जैवमंडल क्षेत्रों के विस्तार को भी मंजूरी प्रदान की।
  • यूनेस्को के संरक्षित जैवमंडलों के विश्व नेटवर्क के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्दिष्ट वे संरक्षित क्षेत्र आते हैं जिन्हें संरक्षित जैवमंडल कहा जाता है, और उनका उद्देश्य मानव और प्रकृति के बीच एक संतुलित संबंध को प्रदर्शित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://en.unesco.org/news/20-sites-added-unesco-s-world-network-biosphere-reserves
http://ptinews.com/news/7243741_Agasthyamala-among-20-world-biosphere-reserves-
http://www.moef.nic.in/sites/default/files/BR%20List.pdf