अंशुला कांत

Anshula Kant appointed SBI Managing Director

प्रश्न-हाल ही में अंशुला कांत किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त हुई?
(a)  केनरा बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c)  भारतीय स्टेट बैंक
(d) देना बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2018 को अंशुला कांत सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त हुई।
  • इससे पूर्व वह एसबीआई की उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थी।
  • उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2020 तक है।
  • इस पद पर उन्होंने बी श्रीराम का स्थान लिया। जो वर्तमान में IDBI बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी है।
  • अंशुला कांत के अतिरिक्त तीन अन्य प्रबंध निदेशक (MD) पी.के.गुप्ता, दिनेश खारा और अरिजीत बसु हैं।
  • भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955 के अनुसार, बैंक के अधिकतम 4 प्रबंध निदेशक हो सकते हैं।
  • एस.बी.आई. के बारे में
  • स्थापना-1 जुलाई, 1955
  • (पूर्ववर्ती इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के स्थान पर)
  • अध्यक्ष-रजनीश कुमार।
  • मुख्यालय-मुंबई।

लेखक-विवेक कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/anshula-kant-appointed-sbi-managing-director-heres-her-journey-from-probationary-officer-to-md/1305656/
https://www.ndtv.com/business/anshula-kant-appointed-as-managing-director-of-state-bank-of-india-sbi-1912618