अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

International Labour Day 2020

प्रश्न- 1 मई 2020 को संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। इस दिवस की शुरुआत हुई थी-
(a) मई 1886
(b) मई 1890
(c) मई 1919
(d) मई 1930
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई 2020 को संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) मनाया गया।
  • इस दिवस की शुरुआत मई 1886 में हुई थी।
  • इस दिवस को मनाने के पीछे शिकागो में उन श्रमिक संगठनों की हड़ताल है जो कि 8 घंटे से ज्यादा काम न कराने के लिए की गई थी।
  • भारत में यह दिवस पहले चेन्नई में 1 मई 1923 को मनाना शुरू किया गया था।
  • उस समय इसको मद्रास दिवस के रुप में मनाया जाता था।
  • ज्ञातव्य है कि श्रमिकों के विषय में शीर्ष निकाय अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन है।
  • वर्ष 1919 में स्थापित यह संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी है।
  • इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा विश्व भर में श्रमिकों की स्थिति पर हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 में के कारण अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट के फलस्वरुप लगभग 160 करोड़ श्रमिकों के तत्काल बेरोजगार होने की आशंका है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/International_Workers%27_Day
https://www.livehindustan.com/career/story-labour-day-2020-history-importance-and-significance-of-1-may-day-read-international-workers-day-5-important-points-3186550.html