अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

International Labour Day celebrated

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 29 अप्रैल
(c) 2 मई
(d) 3 मई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ (International Labour Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘अंतर्राष्ट्रीय श्रम आंदोलन मनाना’ (Celebrating the international movement) है।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुरुआत मई, 1886 से हुई।
  • इस दिवस को मनाने के पीछे शिकागो में उन श्रमिक संगठनों की हड़ताल है जो कि 8 घंटे से ज्यादा काम न कराने के लिए की गई थी।
  • भारत में यह दिवस सबसे पहले चेन्नई में 1 मई, 1923 को मनाना शुरू किया गया था।
  • उस समय इसको ‘मद्रास दिवस’ के रूप में मनाया जाता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ddinews.gov.in/Current%20Affairs/Pages/labouday.aspx
http://indiatoday.intoday.in/education/story/international-labour-day-observed-worldwide/1/433221.html
http://www.iww.org/history/library/misc/origins_of_mayday

One thought on “अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस”

Comments are closed.