अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

international day of older person

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 14 दिसंबर, 1990 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
(b) 1 अक्टूबर, 1991 को प्रथम बार ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ मनाया गया।
(c) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम नए शहरी परिवेश में वृद्धजनों की स्थिति पर केंद्रित किया गया।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर-2015 को विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ (International Day of older Persons) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय ‘शहरी परिवेश में स्थिरिता एवं उम्र समग्रता’ (Sustainability and Age Inclusiveness in the Urban Environment) था।
  • संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 1990 में 1 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के रूप में घोषित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/olderpersonsday/
http://www.who.int/ageing/events/idop_rationale/en/