अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ (International Mother Language Day) कब मनाया जाता है?
(a)22 फरवरी
(b)21 फरवरी
(c)20 फरवरी
(d)18 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2016 को विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ (International Mother Language Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Quality education, language (S) of Instruction and learning Outcomes” है।
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की उद्घोषणा संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की सामान्य सभा द्वारा नवंबर 1999 में की गयी।
  • जिसके पश्चात ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ फरवरी, 2000 से प्रतिवर्ष भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि 21 फरवरी, 1952 को ढाका में कई छात्रों ने बांगला को राष्ट्रभाषा बनाने की मांग को लेकर पुलिस की गोलियों के सामने शहादत हासिल की।
  • संयुक्त राष्ट्र ने इसकी स्मृति में हर वर्ष इस दिन यह दिवस मनाने का फैसला किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://en.unesco.org/events/international-mother-language-day-2016
http://www.un.org/en/events/motherlanguageday/
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/international-mother-language-day-2016/