अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े

The latest figures released by the International Atomic Energy Agency

प्रश्न-परमाणु विद्युत उत्पादन में पूरे विश्व में भारत का स्थान है-
(a) 12वां
(b) 13वां
(c) 14वां
(d) 15वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2015 को परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि मई, 2015 में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की ‘ऊर्जा संयंत्र सूचना प्रणाली (Power Reactor Information System) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के तहत परमाणु विद्युत उत्पादन में भारत का विश्व में  12वां स्थान है।
  • उल्लेखनीय है कि दुनिया में भारत समेत 31 देश परमाणु स्रोत से बिजली उत्पादन करते हैं।
  • वैश्विक स्तर पर संचालित रिएक्टरों की संख्या के मामले में भारत का विश्व में छठां स्थान है।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में 21 संचालित रिएक्टरों के साथ स्थापित परमाणु विद्युत क्षमता 5780 मेगावाट है।
  • वर्ष 2019 तक भारत की परमाणु विद्युत उत्पादन क्षमता परियोजनाओं के चालू/पूरा होने पर 10080 मेगावाट वृद्धि की संभावना है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने गोरखपुर हरियाणा इकाई 1 और 2 (2×700 मेगावाट) और कुडनकुलम इकाई 3 और 4 (2×1000 मेगावाट) के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
  • कलपक्कम (तमिलनाडु) में 500 मेगावाट क्षमता का एक प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्रारंभ करने की प्रक्रिया उन्नत चरण में है।
  • कलपक्कम में ही दो अन्य फास्ट ब्रीडर रिएक्टरों (प्रत्येक 600 मेगावाट) के निर्माण की योजना है।
  • गौरतलब है कि भारत ने अमेरिका, फ्रांस, रूस, नामीबिया, मंगोलिया, कोरिया गणराज्य, अर्जेन्टीना गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, कजाकिस्तान गणतंत्र, कनाडा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ परमाणु समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123553
http://netindian.in/news/2015/07/23/00034522/india-ranks-12th-world-nuclear-power-generation
http://m.newshunt.com/india/english-newspapers/news-bharati/home1/india-ranked-12th-nation-in-the-world-for-power-generation-from-nuclear-source_42304113/c-in-l-english-n-newsbhar-ncat-home1
http://www.hindustansamachar.net/top-news/xcv-13/