अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

International Day of Forests 2017

प्रश्न-21 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) जंगल और रोजगार
(b) जंगल और जल
(c) जंगल और ऊर्जा
(d) जंगल और जलवायु परिवर्तन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘जंगल और ऊर्जा’ (Forests and Energy) है।
  • इस दिवस के मनाने का उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ी के विकास को सुदृढ़ बनाना है।
  • उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर, 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/forestsday/
http://www.fao.org/international-day-of-forests/en/