अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस

International Anti-Corruption Day

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 दिसंबर
(b) 9 दिसंबर
(c) 4 दिसंबर
(d) 8 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस (International Anti-Corruption Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘विकास, शांति और सुरक्षा के लिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक हो’ (United against corruption for development, peace and security) था।
  • उल्लेखनीय है कि 31 अकटूबर, 2003 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी।
  • जिसका उद्देश्य विश्वभर में भ्रष्टाचार एवं उसके उन्मूलन हेतु जागरूकता फैलाना है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/anticorruptionday/
http://bit.ly/2AewQEj