अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद को ‘अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल’ (INI) का अध्यक्ष चुना गया?
(a) प्रो. जे.एस. राजपूत
(b) नंदुला रघुराम
(c) प्रो. एन.के. सिंह
(d) ‘पराग अग्रवाल’
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2018 में भारतीय वैज्ञानिक एवं GGS इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रोफेसर नंदुला रघुराम को ‘अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल’ (International Nitrogen Initiative : INI) का अध्यक्ष चुना गया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • वह पहले भारतीय और एशियाई हैं जिन्हें आईएनआई का अध्यक्ष चुना गया।
  • रघुराम, यूके. के मार्क सुटोन का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेविड कंटेर को INI का उपाध्यक्ष चुना गया है।
  • आईएनआई के बारे में-
  • यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे वर्ष 2003 में पर्यावरण की समस्याओं पर वैज्ञानिक समिति (SCOPE) और अंतरराष्ट्रीय जियोस्फीयर-बायोस्फीयर कार्यक्रम (IGBP) द्वारा प्रायोजित किया गया था।
  • यह एक संचालन समिति द्वारा समन्वफीत की जाती है, जिसका नेतृत्व इसके अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।
    आईएनआई के उद्देश्य-
  • सतत खाद्य और ऊर्जा उत्पादन में नाइट्रोजन की फायदेमंद भूमिका को अनुकूलित करना तथा
  • खाद्य और ऊर्जा उत्पादन के दौरान मानव स्वास्थ्य पर नाइट्रोजन के नकारात्मक प्रभाव को कम करना।

संबंधित लिंक…
http://www.initrogen.org/news-and-media/news/new-chair-and-vice-chair-international-nitrogen-initiative
http://www.initrogen.org/
https://www.initrogen.org/content/about-ini
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/n-raghuram-elected-chair-of-international-nitrogen-initiative/article24677903.ece
http://www.nutrientchallenge.org/international-nitrogen-initiative