अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस

प्रश्न – ‘अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 6 मई
(c) 14 मई
(d) 5 मई
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • थैलीसीमिया के बारे में —
  • यह एक आनुवांशिक बीमारी है।
  • जिसके परिणामस्वरूप रक्त की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है।
  • हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है‚ जो कि लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) में ऑक्सीजन को प्रसारित करता है।
  • थैलीसीमिया के कारण व्यक्ति के रक्त में हद से ज्यादा आयरन की मात्रा बढ़ना‚ हड्डियों की विकृति‚ हृदय की समस्याएं‚ विभिन्न संक्रमण और तिल्ली (Spleen) के आकार में बढ़ोत्तरी हो जाती है।
  • एक अनुमान के अनुसार विश्व भर में 100 मिलियन लोगों में थैलीसीमिया के लिए जीन जिम्मेदार होते हैं।

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thalassaemia.org.cy/news/itd2024-theme/