अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 जून
(b) 28 जून
(c) 16 जून
(d) 30 जून
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस’ (International Asteroid Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य क्षुद्रग्रह प्रभाव खतरों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि दिसंबर‚ 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रति वर्ष 30 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि यह दिवस 30 जून‚ 1908 को साइबेरिया (रूस) में ‘तुंगुस्का प्रभाव’ (घटना) की सालगिरह के अवसर पर मनाया जाता है।
  • इस घटना के तहत रूस की तुंगुस्का नदी के पास बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था।
  • जिसे क्षुद्रग्रह के चलते धरती पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जाता है।

लेखक− विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/asteroid-day

https://www.timesnowhindi.com/tech-gadgets/article/after-all-what-is-the-tunguska-event-and-why-is-there-so-much-discussion-on-asteroid-day-kya-hai-tunguska-event-aur-kyo-ho-rahi-hai-charcha/352589