अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर

प्रश्न – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी का क्या नाम है‚ जिहें वर्ष 2024 में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए कनाडा की महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है?
(a) लेशिया क्लैरेंडन
(b) लिआ थॉमस
(c) डैनियल मैकगाहे
(d) कैटलिन जेनर
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • आईसीसी ने वर्ष 2021 में खिलाड़ी पात्रता नियमों में संशोधन किया था।
  • अनुच्छेद 3 में लिंग पहचान के आधार पर पात्रता से संबंधित ‘ट्रांसजेंडर’ शब्द को ऐसे व्यक्तियों के रूप में परिभाषित किया है‚ जिनकी लिंग पहचान जन्म के समय उन्हें दिए गए जैविक लिंग से भिन्न है (चाहे वे पूर्व-यौवन के बाद‚ और चाहे वे किसी प्रकार के चिकित्सीय हस्तक्षेप से गुजरे हों या नहीं)।
  • मैकगाहे मूल रूप से ऑस्ट्रेलियन हैं‚ किंतु वर्ष 2020 में कनाडा आकर रहने लगीं।
  • उल्लेखनीय है कि मैकगाहे ने अक्टूबर‚ 2022 में ब्राजील में आयोजित दक्षिण अमेरिका महिला चैंपियनशिप में कनाडा की तरफ से चार मैच खेले; किंतु उस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त नहीं था।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/sports/canada-s-danielle-mcgahey-to-become-first-transgender-to-play-international-cricket-news-314861