विश्व आत्महत्या निवारण दिवस

World Suicide Prevention Day
प्रश्न-‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 सितंबर
(b) 12 सितंबर
(c) 9 सितंबर
(d) 13 सितंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ (World Suicide Prevention Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष डब्ल्यूएचओ ने इस दिवस के अवसर पर विश्व भर में आत्महत्या को रोकने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘कार्यवाही के 40 सेकंड’ (40 Seconds of Action) अभियान की शुरुआत की।
  • इस दिवस का उद्देश्य इस तथ्य के बारे में लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करना है कि आत्महत्या को कैसे रोका जा सकता है।
  • यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइट प्रिवेंशन (IASP) द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘आत्महत्या रोकथाम के लिए मिलकर कार्य करें’’ (Working Together to Prevent Suicide) रहा।
  • गौरतलब है कि प्रतिवर्ष विश्व में आत्महत्या (प्रति 40 सेकंड में एक व्यक्ति) के कारण लगभग 800,000 लोग मर जाते हैं।
  • आत्महत्या 15 से 29 वर्ष की अवस्था के युवाओं के बीच मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iasp.info/wspd2019/

https://www.iasp.info/