राष्ट्रीय गणित दिवस

National-Mathematics-Day

प्रश्न-‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a)  23 दिसंबर
(b) 20 दिसंबर
(c)  22 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2017 को देश भर में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि देश में प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास आयंगर रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2012 में इनकी 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की गई थी।
  • इनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को मद्रास (चेन्नई) से 400 किमी. दूर ईरोड नगर में हुआ था।
  • उनके द्वारा गणित में की गई अद्भुत खोज आज के आधुनिक गणित और विज्ञान की आधारशिला बनी।
  • संख्या सिद्धांत पर रामानुजन के अद्भुत कार्य के लिए उन्हें ‘संख्याओं का जादूगर’ माना जाता है।
  • उनको ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ भी कहा जाता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/srinivasa-ramanujan-national-mathematics-day-facts/1/840477.html
http://indianexpress.com/article/education/india-national-mathematics-day-in-memory-of-srinivasa-ramanujan-4993857/