मांकडिंग रन आउट पुनः चर्चा में

प्रश्न-हाल ही में भारतीय क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मांकडिंग तरीके से रन आउट होने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
(a) क्रिस गेल
(b) आन्द्रे रसेल
(c) जोस बटलर
(d) स्टीव स्मिथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2019 को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य IPL मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (इंग्लैंड) को मांकडिंग रन आउट कर दिया।
  • क्रिकेट के इस जेंटलमैन खेल में जब बात मांकडिंग की आती है तो विवाद हो जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः चर्चा में आ जाता है।
  • अश्विन के इस तरीके रन आउट करने को कुछ ने सही बताया है और कुछ ने ‘खेल भावना’ के विपरीत कहा।
  • क्या होता है मांकडिंग (Mankading)
  • इसमें नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही रन आउट कर दिया जाता है।
  • जब गेंदबाज को लगता है कि नॉन-स्ट्राइकर क्रीज से बहुत पहले बाहर निकल रहा है, तो वह नॉन स्ट्राइकर छोर के विकेट की गिल्लियां उड़ाकर बल्लेबाज को आउट कर सकता है।
  • इसमें गेंद रेकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है।
  • 13 दिसंबर, 1947 को भारत के वीनू मांकड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरह से रन आउट किया था।
  • हालांकि मांकड ने उस मैच में ब्राउन को रन आउट करने से पहले चेतावनी दी थी।
  • तब से बल्लेबाज को इस तरह से आउट होने की घटना को अनौपचारिक तौर पर मांकडिंग कहा जाता है।
  • इसी तरह की एक घटना में भारतीय गेंदबाज कपिल देव ने पोर्ट एलिजाबेथ में, एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को इसी तरह से आउट किया था।
  • कपिल ने भी आउट करने से पहले कर्स्टन को चेतावनी दी थी।

लेखक- बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/26433237/jos-buttler-queries-wishy-washy-law-wake-mankading-controversy
https://www.indiatoday.in/sports/story/rr-vs-kxip-ipl-2019-jos-buttler-reacts-to-r-ashwin-mankading-incident-1493772-2019-04-04