भारत-द. अफ्रीका टी-20 शृंखला, 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-द. अफ्रीका टी-20 शृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) कगिसो रबादा
(d) क्विंटन डी कॉक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर-अक्टूबर, 2019 में द. अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर थी।
  • इस दौरान दोनों देशों के मध्य 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 तथा 3 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली गई।
  • 3 टेस्ट मैचों की शृंखला प्रथम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2019-21 का हिस्सा होगी।
  • 3 टी-20 मैचों की शृंखला 15-22 सितंबर, 2019 के मध्य समाप्त हुई।
  • यह शृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
  • भारत ने मोहाली (पंजाब) में खेला गया दूसरा मैच तथा द. अफ्रीका ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बंगलुरू) में खेला गया तीसरा मैच जीता।
  • शृंखला में सर्वाधिक 131 रन बनाने वाले द. अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉड को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारत की ओर से शृंखला में कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। आगामी टेस्ट शृंखला में द. अफ्रीका की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे।
  • 3 टेस्ट मैचों की शृंखला 2-23 अक्टूबर, 2019 के मध्य खेली जाएगी।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/22742/ind-vs-rsa-3rd-t20i-south-africa-tour-of-india-2019