पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीनी महिला शटलर ली शुएरूई ने संन्यास लिया

Former Olympic champion Li Xuerui announces retirement
प्रश्न-हाल ही में संन्यास लेने वाली चीनी महिला शटलर ली शुएरूई ने किस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था?
(a) लंदन, 2012
(b) बीजिंग, 2008
(c) रियो डि जनेरियो, 2016
(d) एथेंस, 2004
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) की बेबसाइट के अनुसार, पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (शटलर) ली शुएरूई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले लिया।
  • 28 वर्षीय ली ने वर्ष 2012 में हुई लंदन ओलंपिक में हमवतन वांग यिहान को मात दी थी।
  • ली को वर्ष 2013 में ‘BWF फीमेल प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया था।
  • ली ने अपने कॅरियर का पहला खिताब वर्ष 2010 में एशियन चैंपियनशिप के रूप में जीता था।
  • अटैकिंग खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली ली ने अपने कॅरियर में 14 सुपर सीरीज खिताब जीते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/badminton/li-xuerui-announces-retirement-olympics-champion/article29728315.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/former-olympic-champion-li-xuerui-bids-adieu-to-international-badminton/articleshow/71645899.cms