कोच्चि एरिया पुलिंग रेगट्टा, 2019

INS Dronacharya wins Kochi Area Pulling Regatta

प्रश्न-31 दिसंबर, 2019 को एर्नाकुलम चैनल, कोच्चि में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता कोच्चि एरिया पुलिंग रेगट्टा, 2019 में ओवर ऑल रेगट्टा ट्रॉफी किस टीम ने जीत लिया?
(a) आईएनएस द्रोणाचार्य
(b) आईएनएस विक्रांत
(c) एंटी-सबमरीन वारफेयर स्कूल
(d) डाइविंग स्कूल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2019 को नौका दौंड़ प्रतियोगिता कोच्चि एरिया पुलिंग रेगट्टा, 2019 का आयोजन कोच्चि, केरल में किया गया।
  • यह प्रतियोगिता एर्नाकुलम चैनल में आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) द्वारा किया गया।
  • आईएनएस द्रोणाचार्य की टीम ने ओवर ऑल रेगट्टा ट्रॉफी (जिसे मुर्गा (Cock) भी कहा जाता है) जीत लिया।
  • एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW-Anti Submarine Warfare) स्कूल और डाइविंग स्कूल की टीम उपविजेता रही।
  • यह नौका दौड़ रेगट्टा के दौरान 4 श्रेणियों में पारंपरिक पुलिंग ‘व्हेलर्स’ में आयोजित की गई।
  • यह दौड़ वेनदुरूथी-विक्रांत (Venduruth-Vikrant) पुल से शुरू हुई और नौसेना के उत्तरी जेट्टी पर समाप्त हुई।
  • नौकाओं ने एर्नाकुलम चैनल में 1.6 किमी. की दूरी तय की।
  • रेगट्टा नौसेना में आयोजित सर्वाधिक प्रतिष्ठित और पारंपरिक नौसेना खेल गतिविधियों में से एक है।
  • रेगट्टा में इस्तेमाल की जाने वाली नावें (व्हेलर्स) 27 फीट लंबी होती हैं, जो एक प्रकार की समुद्री नाव (Secaboat) हैं।
  • नावों का उपयोग प्राचीन समय में समुद्र में व्हेल के शिकार के लिया किया जाता था इसलिए इन नावों का नाम ‘व्हेलर्स’ रखा गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Kochi/ins-dronacharya-wins-kochi-area-pulling-regatta/article26156783.ece