केएबीआईएल

NALCO, HCL & MECL Signs the Joint Venture Agreement to form Khanij Bidesh India Limited
प्रश्न-1 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी (नालको), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्स प्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) के बीच एक संयुक्त उद्यम ‘खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड’ (KABIL) की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस संयुक्त उद्यम में नालको की इक्विटी भागीदारी कितनी होगी?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 1 अगस्त, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन सार्वजनिक प्रतिष्ठानों राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी (नालको), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) के बीच एक संयुक्त उद्यम की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस संयुक्त उद्यम का नाम खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL-Khanij Bidesh India Ltd.) होगा।