एनएसजी के नए महानिदेशक

Gujarat-cadre IPS officer Anup Singh appointed as new National Security Guard chief
प्रश्न-18 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) दिनेश्वर शर्मा
(b) सुदीप लखटकिया
(c) दिनेश पाठक
(d) अनूप कुमार सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2020 तक या अगले आदेश तक रहेगा।
  • वर्तमान में वह ब्लैक कैट्स कमांडो बल के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह सुदीप लखटकिया का स्थान लेंगे।
  • गौरतलब है कि NSG की स्थापना वर्ष 1984  में आतंकवादी तथा अपहरण जैसी घटनाओं से निपटने के लिए संघीय आकस्मिक बल के रूप में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मानेसर, गुरुग्राम में है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/gujarat-cadre-ips-officer-anup-kumar-singh-is-new-nsg-chief/articleshow/71653651.cms

https://www.indiatoday.in/india/story/gujarat-cadre-ips-officer-anup-singh-appointed-new-national-security-guard-chief-1610860-2019-10-18