ईसीबी क्रिकेट समिति के नए चेयरमैन

Andrew Strauss Returns to RCB as Chairman of Cricket Committee

प्रश्न-सितंबर, 2019 में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति का किसे चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) निकनाइट
(b) एंड्रयू स्ट्रांस
(c) ग्राहम लायड
(d) एंड्रयू फ्लिंटाप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2019 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रांस को ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) की क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
  • वह इस पद पर कोलिन ग्रेव्स का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • स्ट्रांस ने वर्ष 2015 से 2018 तक इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक के रूप में कार्य किया।
  • एंड्रयू स्ट्रांस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 100 टेस्ट, 127 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले।
  • उन्होंने 100 टेस्ट में 7037 रन और 127 वनडे में 4205 रन बनाए।
  • स्ट्रांस की कप्तानी में इंग्लैंड ने दो एशेज शृंखला जीती और नंबर वन टेस्ट रैंकिंग भी हासिल की।
  • उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने एंड्रयू स्ट्रांस और जेफ्री बॉयकॉट अपने इस्तीफे के साथ ही नाइटहुड की उपाधि प्रदान की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/andrew-strauss-appointed-ecbs-cricket-committee-chairman/articleshow/71108467.cms