अकीला आसिफी

Aqeela Asifi

प्रश्न-15 सितंबर, 2015 को ‘अकीला आसिफी’ को यूएनएचसीआर नानसेन शरणार्थी पुरस्कार-2015 दिए जाने की घोषणा की गई। वह कहां की शरणार्थी हैं?
(a) अफगानिस्तान
(b) सीरिया
(c) फिलिस्तीन
(d) श्रीलंका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2015 को अकीला आसिफी को यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त) नानसेन शरणार्थी पुरस्कार-2015’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि अकीला आसिफी अफगानिस्तान की शरणार्थी हैं।
  • ध्यातव्य है कि अकीला आसिफी को कोट चंदना शरणार्थी गांव,मियांवाली, पाकिस्तान में अफगान शरणार्थी लड़कियों की शिक्षा हेतु श्रेष्ठ और अथक समर्पण के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
  • गौरतलब है कि पूर्व शिक्षिका आसिफी वर्ष 1992 में अपने परिवार के साथ काबुल से शरणार्थी बस्ती कोट चंदना आई थी।
  • ध्यातव्य है कि यूएनएचसीआर नानसेन शरणार्थी पुरस्कार के तहत जबरन विस्थापित व्यक्तियों की असाधारण सेवा को सम्मानित किया जाता है।
  • इस पुरस्कार के तहत एक लाख अमेरिकी डॉलर नकद एवं स्मृति पदक प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2014 में यह पुरस्कार कोलम्बिया के महिला अधिकारों के नेटवर्क ‘बटर फ्लाई बिथ न्यू विंग बिल्डिंग एफ्यूचर’ को जबरन विस्थापित और यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए प्रदान किया गया था।
  • इस पुरस्कार के विजेताओं में इलेनार रुजवेल्ट, ग्रेसा माशेल और लूसियानो पावारोटी हैं।
  • गौरतलब है कि 5 अक्टूबर, 2015 को जिनेवा, स्विटजरलैंड में आयोजित समारोह में अकीला आसिफी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि 14 दिसंबर, 1950 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ‘शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) की स्थापना की गई थी।
  • यूएनएचसीआर शरणार्थियों और राज्य विहीन लोगों के अधिकार और कल्याण की रक्षा करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.unhcr.org/55f2924f6.html
http://www.nrc.no/?did=9205018#.VgPIgdKqqko
http://www.bbc.com/news/world-asia-34256031
http://www.voanews.com/content/afghan-refugee-named-un-award-winner-for-girls-school/2964248.html
http://www.theguardian.com/commentisfree/2015/sep/21/refugees-education-aqeela-asifi-pakistan-afghan?CMP=twt_gu