सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23

प्रश्न-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी‚ 2022-23 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी‚ 2022-23 11 अक्टूबर‚ 2022 से 5 नवंबर‚ 2022 के मध्य आयोजित हुई।
(b) मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर पहली बार खिताब जीता है।
(c) इस टूर्नामेंट में दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल ने सर्वाधिक 363 रन बनाए।
(d) फाइनल मुकाबले में सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

विशेष तथ्य
  • मुंबई ने ईडन गार्डन‚ कोलकाता में हुए फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से पराजित कर खिताब जीता है।
  • यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 15वा संस्करण था।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी‚ 2022-23 में दिल्ली के स्पिनर ऋतिक शौकीन पहले इंपैक्ट प्लेयर बन गए हैं।
  • उन्हें मणिपुर‚ के विरूद्ध मैच में हितेन दलाल के स्थान पर फील्डिंग के दौरान मैदान पर उतारा गया।
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सर्वाधिक 3 बार तमिलनाडु ने जीता है।
  • विजेता मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricket.com/series/domestic/2698/syed-mushtaq-ali-trophy-2022/stats

https://www.espncricinfo.com/series/syed-mushtaq-ali-trophy-2022-23-1332915/himachal-pradesh-vs-mumbai-final-1333055/match-report