69वां सेना दिवस

69TH ARMY DAY

प्रश्न-15 जनवरी, 2017 को देश भर में 69वां सेना दिवस मनाया गया। भारतीय सेना के पहले लेफ्टिनेंट जनरल कौन थे?
(a) जनरल के.एम. करियप्पा
(b) जनरल जैकब हसन
(c) जनरल सैम मॉनिकशॉ
(d) जनरल बिपिन चंद्र जोशी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2017 को देश भर में ‘69वां सेना दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि उन्होंने 15 जनवरी, 1949 को भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
  • इस अवसर पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अमर जवान ज्योति पर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157357
http://aajtak.intoday.in/story/69th-indian-army-day-celebration-prime-minister-narendra-modi-greetings-to-all-soldiers-1-906876.html