24 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2016-17

24th National Children's Science Congress

प्रश्न-27-31 दिसंबर के मध्य ‘24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2016-17 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बारामती
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-31 दिसंबर, 2016 के मध्य ‘24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ (24th National Children’s Science Congress) 2016-17 का आयोजन विद्य़ा प्रतिष्ठान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (VIIT) बारामती (पुणे), महाराष्ट्र में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संचार के लिए राष्ट्रीय परिषद (NCSTC), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 1993 से प्रतिवर्ष किया जाता है।
  • इसमें देश भर के 10-17 वर्ष के बाल वैज्ञानिक भाग लेते हैं।
  • 24 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2016-17 का मुख्य विषय (Theme) ‘सतत विकास के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ (Science, Technology and Innovation for Sustainable Development) है।
  • ज्ञातव्य है कि ‘23 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2014-15’ का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में किया गया था।

संबंधित तथ्य
http://www.ncsc.co.in/news_details/18
http://www.ncsc.co.in/files/current_program.pdf
http://asmenvis.nic.in/KidsCentre/NationalChildrensScien_1011.aspx

One thought on “24 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2016-17”

Comments are closed.