14 वीं तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन

14th Tenzing Hillary Everest Marathon 2016

प्रश्न-14वीं तेनजिंग हिलेरी एवरेस्ट मैराथन के अंतर्गत संपन्न हुई हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में किस भारतीय ने पदक प्राप्त किया?
(a) जुई मुखर्जी
(b) बुधिया सिंह
(c) रोशनी रॉय
(d) मेजर डी.पी.सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सूची में ‘सबसे ऊंचाई वाली मैराथन’ के नाम से दर्ज तेनजिंग-हिलेरी एवरेस्ट मैराथन का 14 वां संस्करण 29 मई, 2016 को संपन्न हुआ।
  • नेपाली धावक वेद बहादुर सुनुवार ने एवरेस्ट के आधार शिविर और नामचे बाजार के मध्य की 42.195 किमी. की दूरी 4 घंटे और 10 सेकंड में पूरी कर मैराथन का खिताब जीत लिया।
  • मैराथन के महिला वर्ग में पूर्निमया राय (नेपाल) ने 5 घंटे और 24 मिनट में मैराथन पूरी कर खिताब जीता।
  • विदेशी वर्ग में पुरुष वर्ग का खिताब रॉबर्ट सेलिंस्की (पोलैंड) ने मैराथन को 4 घंटे, 24 मिनट और 08 सेकंड में पूरा कर जीत लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thehimalayantimes.com/sports/nepal-armys-bed-bahadur-sunuwar-wins-everest-marathon-2016/