जगदलपुर-रावघाट रेल लाइन परियोजना हेतु समझौता

प्रश्न-हाल ही में जगदलपुर-रावघाट रेल लाइन परियोजना हेतु बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मध्य कंसेशन एंग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। इस रेल लाइन परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस परियोजना की लागत राशि लगभग 2358 करोड़ रुपये है।
(b) यह परियोजना मार्च 2024 तक पूरी होगी।
(c) एग्रीमेंट की अवधि लगभग 30 वर्ष है।
(d) एग्रीमेंट के तहत जगदलपुर से रावघाट के मध्य 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को जगदलपुर-रावघाट रेल लाइन परियोजना (140 किमी.) हेतु बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मध्य रियायती अनुबंध (कंसेशन एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस परियोजना की लागत राशि लगभग 2538 करोड़ रुपये है।




  • यह परियोजना मार्च 2023 तक पूरी होगी।
  • एग्रीमेंट की अवधि लगभग 30 वर्ष है।
  • इस एग्रीमेंट के तहत जगदलपुर से रावघाट के मध्य 12 रेलवे स्टेश निर्मित किए जाएंगे।
  • इस परियोजना के पूरा होने पर रेलमार्ग द्वारा जगदलपुर-रायपुर के बीच की दूरी 622 किमी. से कम होकर 360 किमी. हो जाएगी।




  • एग्रीमेंट के तहत पटरियों के मेंटनेंस का कार्य बस्तर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा और मालगाड़ियों का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया जाएगा।
  • इसी दिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लालबाग में आयोजित कार्यक्रम में जगदलपुर-रावघाट रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी।
  • यह रेल लाइन बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिले से गुजरेगी।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक
https://m.dailyhunt.in/news/bangladesh/hindi/haribhoomi-epaper-hari/mukhyamantri+ne+jagadalapur+ravaghat+rel+lain+pariyojana+ka+m+o+u+kiya-newsid-98022949
http://www.navabharat.news/chhattisgarh-news/mou-for-jagdalpur-rawhag-rail-line-project-140-kilometers-of-railway-line-will-be-laid/