कॉर्पोरेट बॉन्ड्स हेतु एनएसई प्लेटफॉर्म (मंच)

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) द्वारा कॉर्पोरेट बॉन्ड्स हेतु कौन-सा प्लेटफॉर्म (मंच) लांच किया गया?
(a) ट्राई-पार्टी रेपो मार्केट
(b) ट्राई-पार्टी बॉन्ड मार्केट
(c) कॉपोरेट बॉन्ड मार्केट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) द्वारा ‘ट्राई-पार्टी रेपो मार्केट’ के लांच की घोषणा की गई।
  • यह मार्केट कॉर्पोरेट बॉन्ड्स हेतु एक मंच है।
  • ट्राई-पार्टी रेपो कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) वहां होता है जहां उधारकर्ता और ऋणदाता के अलावा थर्ड एंटाइटी या एक ट्राई-पार्टी एजेंट रेपो लेन-देन में दो पक्षों के लिए मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।
  • एनएसई ट्राई-पार्टी एजेंट के रूप में कार्य करेगा और एक ऑनलाइन वेब-आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘ट्रेडिंग’ और ‘ऑर्डर मैचिंग’ की सहूलियत देगा।
  • इसके अलावा NSE संपार्श्विक चयन (Collateral Selection) भुगतान व निपटान, निगरानी (Custody) एवं प्रबंधन जैसी सेवाओं की सुविधा भी प्रदान करेगा (संपूर्ण रेपो संव्यवहार के संपादित होने तक)।
  • ध्यातव्य है कि रेपो दर वह दर होता है जिसपर RBI वाणिज्यिक बैंकों को फंड्स के शार्टफाल होने पर उधार देता है।
  • ट्राई-पार्टी रेपो मार्केट प्लेटफॉर्म के अंतर्गत एक कंपनी बॉन्ड्स को प्लेज (रेहन/बंधक) कर सकती है और ट्राई-पार्टी एजेंट से एक गारंटर के रूप में प्रतिभूति के सापेक्ष उधार ले सकती है।
  • ट्राई (त्रि) पार्टी रेपो मार्केट प्लेटफॉर्म रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अनुमत संस्थाओं और एनएसई के ऋण सेगमेंट (अनुभाग) के सदस्यों के लिए उपलब्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nseindia.com/content/press/PR_cc_12062018.pdf
https://www.business-standard.com/article/markets/nse-launches-tri-party-repo-market-platform-for-corporate-bonds-118061300017_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/nse-launches-platform-to-facilitate-repo-in-corporate-debt-securities/articleshow/64560931.cms