अरावली एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा अरावली एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर के क्या रखा गया है?
(a) चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस
(b) अरावली अमरपुर एक्सप्रेस
(c) अमरापुर अरावली एक्सप्रेस
(d) मेहदी अरावली एक्सप्रेस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में रेल मंत्रालय द्वारा अरावली एक्सप्रेस (19707/19708) का नाम परिवर्तित कर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस कर दिया गया।
  • यह निर्णय रेल मंत्रालय ने राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की पहल पर लिया।
  • जयपुर में स्थित अमरापुर दरबार सिंधी समाज का प्रमुख और पवित्र तीर्थ स्थल है।
  • अरावली एक्सप्रेस (परिवर्तित नाम अमरापुर अरावली एक्सप्रेस) बांद्रा टर्मिनल से जयपुर के मध्य परिचालित होती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.molitics.in/news/71301/aravali-express-is-now-amrapur-aravali-express-rajasthan-
https://www.bhaskar.com/rajasthan/ajmer/news/latest-ajmer-news-021503-1994875.html