संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव

former Prime Minister of Portugal Guterres as next UN Secretary-General

प्रश्न-6 अक्टूबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा किसे संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के रूप में चुने जाने पर मुहर लग गई?
(a) मार्गरेट चान
(b) इरीना बोकोवा
(c) अंतोनियो गुतेरेस
(d) पीटर थॉमसन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2016 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अंतोनियो गुतेरेस (Antonio Guterres) औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र के अगले (नौवें) महासचिव (UN Secretary General) के रूप में उम्मीदवार के तौर पर चुने गये।
  • 193 सदस्यीय महासभा द्वारा इनकी नियुक्ति के औपचारिक अनुमोदन के पश्चात नियुक्ति तिथि से उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • इस पद पर वह बान की-मून का स्थान ग्रहण करेंगे जो 31 दिसंबर, 2016 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
  • अंतोनियो गुतेरेस वर्ष 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे।
  • उन्होंने जून 2005 से दिसंबर 2015 तक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के रूप में भी कार्य किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=55224#.V_eYHeV961t
https://en.wikipedia.org/wiki/Ant%C3%B3nio_Guterres