मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार, 2016

Man Booker International Prize 2016

प्रश्न-वर्ष 2016 के मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली लेखिका हान कांग मूलतः किस भाषा में लेखन करती हैं?
(a) जापानी
(b) फ्रेंच
(c) थाई
(d) कोरियाई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर प्रदत्त मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार की घोषणा 16 मई, 2016 को की गयी।
  • दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग (Han Kang) के उपन्यास ‘द वेजिटेरियन’ को मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार, 2016 के विजेता के रूप में चुना गया।
  • पोर्टोबेलो बुक्स द्वारा प्रकाशित इस उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद देबोराह स्मिथ (Deborah Smith) द्वारा किया गया।
  • इस पुरस्कार के तहत हान कांग एवं देबोराह स्मिथ दोनों को 25,000 पाउंड की पुरस्कार राशि तथा नयी डिजाइन की गयी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
  • इन्हें पुरस्कार के लिए अल्पसूचीबद्ध किए जाने के लिए एक-एक हजार पाउंड की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • हान कांग सियोल इंस्टीट्यूट ऑफ द आर्ट्स में रचनात्मक लेखन की शिक्षिका हैं। ‘द वेजिटेरियन’ अंग्रेजी में अनुवादित इनका पहला उपन्यास है।
  • इन्हें यी सांग लिटरेरी प्राइज, द टुडेज यंग आर्टिस्ट अवॉर्ड और कोरियन लिटरेचर नॉवेल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया जा चुका है।
  • मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित, अनुदित या मौलिक कृति के लिए प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर ब्रिटेन के मैन ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://themanbookerprize.com/international/news/vegetarian-wins-man-booker-international-prize-2016
http://themanbookerprize.com/international