सीजन 2024-25 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रश्न – 7 मार्च‚ 2024 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सीजन 2024-25 के लिए कच्चे जूट हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी प्रदान की। सीजन 2024-25 के लिए कच्चे जूट का एमएसपी कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 3,500 रुपये प्रति क्विंटन
(b) 4,500 रुपये प्रति क्विंटन
(c) 4,670 रुपये प्रति क्विंटन
(d) 5,335 रुपये प्रति क्विंटन
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2012424