भाषानेट पोर्टल

प्रश्न – भाषानेट पोर्टल के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 21 मार्च‚ 2024 को भाषानेट पोर्टल लांच किया गया।
(ii) इस पोर्टल को पूरे देश में डिजिटल समावेशन के लिए नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2016001

https://www.meity.gov.in/content/nixi