भारत का पहला स्वदेश निर्मित 1500 हार्सपावर (एचपी) इंजन

प्रश्न – भारत के पहले स्वदेश निर्मित 1500 हार्सपावर (एचपी) इंजन के पहले परीक्षण के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 20 मार्च‚ 2024 को मुख्य युद्धक टैंकों के लिए भारत के पहले स्वदेश निर्मित 1500 हार्सपावर (एचपी इंजन) का पहला परीक्षण बीईएमएल मैसूरु में किया गया।
(ii) इससे पहले परीक्षण की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2015775