कोंच में कॉयर शोरूम

प्रश्न – 14 मार्च‚ 2024 को सूक्ष्म‚ लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोंच में कॉयर शोरूम की आधारशिला रखी। कोंच उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) उरई
(b) जालौन
(c) झांसी
(d) महोबा
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • देश में कॉयर उद्योग के समग्र सतत विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा कॉयर उद्योग अधिनियम‚ 1953 के अंतर्गत कॉयर बोर्ड की स्थापना गई थी।
  • कॉयर बोर्ड एमएसएमई मंत्रालय‚ भारत सरकार के अधीन आता है।
  • इस बोर्ड का मुख्यालय कोच्चि‚ केरल में है।
  • यह बोर्ड देश भर में 28 विपणन केंद्र सहित 48 प्रतिष्ठान का संचालन कर रहा है।
  • कॉयर उद्योग देश के विभिन्न राज्यों में 7 लाख से अधिक कॉयर कामगारों‚ मुख्यत: महिलाओं का भरण-पोषण करता है।
  • अनुमानत: कॉयर उद्योग से जुड़े कार्यबल में लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2014896