Women’s Livelihood Bond

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक, सिडबी और यूएन वुमन (UN Women) ने मिलकर ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने हेतु किस नाम से एक नया बॉण्ड जारी करने की घोषणा की ?
(a) महिला आजीविका बॉण्ड
(b) ब्लू बॉण्ड
(c) शक्ति बॉण्ड
(d) सबला उद्यमी बॉण्ड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को विश्व बैंक, लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और यूएन वुमन (UN Women) ने वित्तीय प्रबंधन फर्मों और प्रमुख उद्यमियों के साथ मिलकर ग्रामीण महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने हेतु ‘महिला आजीविका बॉण्ड’ शुरू करने की घोषणा की।
  • इस बॉण्ड के लिए सिडबी महिला उद्यमियों को 3 प्रतिशत पर एक वार्षिक कूपन प्रदान करेगा, जिसका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।
  • यह बॉण्ड कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित महिला उद्यमियों को अधिकतम 13 प्रतिशत की दर पर 1 से 1.5 लाख रुपए ऋण लेने में सक्षम बनाएगी।
  • बॉण्ड के जरिए जुटाई जाने वाली निधि (करीब 300 करोड़ रुपए) कई चरणों में जारी की जाएगी।

लेखक – प्रकाश चंद्र पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/world-bank-un-women-and-sidbi-plan-womens-livelihood-bond-to-raise-300-cr/article26313618.ece