USMCA व्यापार समझौते को अनुसमर्थन प्रदान करने वाला पहला देश

प्रश्न-जून, 2019 में कौन देश संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के रूप में ज्ञात उत्तर अमेरिकी व्यापार समझौते (NAFTA) को बदलने हेतु व्यापार समझौते की पुष्टि करने वाला पहला देश बना?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) मेक्सिको
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 19 जून, 2019 को मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA-United States-Mexico Canada Agreement) के रूप में ज्ञात उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA-North American Free Trade Agreement) को बदलने हेतु व्यापार समझौते की पुष्टि करने वाला पहला देश बना।
  • यह नया समझौता 25 वर्षीय पुराने नाफ्टा समझौते का स्थान लेगा, जिसने अमेरिका एवं मेक्सिको की अर्थव्यवस्थाओं को अधिक करीब लाया है।
  • आज मेक्सिको, कनाडा को पछाड़कर USA का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार एवं अमेरिकी वस्तुओं का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
  • आज लगभग 1.7 बिलियन डॉलर की वस्तुएं प्रतिदिन USA एवं मेक्सिको दोनों देशों के सीमा के पार जाती हैं।
  • ऐसी स्थिति में मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैन्युल लोपेज ओब्राडोर ने एवं मेक्सिको के मध्य ट्रेड पार जैसी स्थिति उत्पन्न होने देने के उद्देश्य से सीनेट में USMCA को अनुसमर्थन प्रदान किया।
  • यूएसएमसीए (नाफ्टा 2.0) वाहन निर्माता, कठोर श्रम और पर्यावरण मानकों, बौद्धिक संपदा संरक्षण और डिजिटल व्यापार प्रावधानों के लिए संशोधित किया गया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेक्सिको के तत्कालीन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 30 नवंबर, 2018 इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
  • इस समझौते की पुष्टि तीनों देशों की संसद या व्यवस्थापिका सभा द्वारा किया जाना आवश्यक है।
  • मई में ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको पर स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ को समाप्त करने के लिए एक सौदा किया था।
  • उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA) मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के मध्य हुआ एक व्यापार समझौता है।
  • यह समझौता 1 जनवरी, 1994 से प्रभावी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/article/us-usa-trade-mexico-usmca/mexico-first-to-ratify-usmca-trade-deal-trump-presses-us-congress-to-do-same-idUSKCN1TK2U3

https://www.nytimes.com/2019/06/19/world/americas/mexico-nafta-usa-canada.html