UPI लेनदेन पर शुल्क

charge for UPI transactions
प्रश्न-भारत में पहली बार हाल ही में किस बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेन-देन हेतु शुल्क लिए जाने की घोषणा की है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) यस बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 मई, 2019 से कोटक महिंद्रा बैंक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेन-देन के लिए शुल्क वसूल करेगा तथा ऐसा करने वाला वह पहला भारतीय बैंक हो जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि विमुद्रीकरण के बाद से डिजिटल भुगतान को गति देने में UPI प्रमुख योगदानकर्ता था।
  • नवीनतम व्यवस्था
  • महीने में पहले 30 यूपीआई फंड ट्रांसफर फ्री सेवा के तहत आएंगे।
  • जबकि इसके बाद के किसी भी UPI लेन-देन पर ग्राहकों से शुल्क वसूला जाएगा।
  • UPI लेन-देन पर शुल्क वसूलने का नियम पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे सभी UPI प्लेटफॉर्मों हेतु लागू होगा।
  • कोटक बैंक प्रथम 30 लेन-देन के बाद प्रत्येक 1000 रु. तक के लेन-देन पर 2.5 रु. का शुल्क वसूलेगा।
  • जबकि 1000 रु. से अधिक के लेन-देन पर 5 रु. वसूलेगा। (18% GST के साथ)।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.kotak.com/en/digital-banking/ways-to-bank/bhim-upi/charges.html

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/kotak-bank-first-lender-to-charge-for-upi-use/articleshow/68662095.cms