UAPA में 4 आतंकी शामिल

प्रश्न-सितंबर, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद निरोधक नए गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 में 4 खूंखार आतंकियों को शामिल किया गया। विकल्प में कौन इसमें शामिल नहीं है?
(a) दाउद इब्राहिम
(b) हाफिज सईद
(c) मसूद अजहर
(d) जाकिर मूसा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद निरोधक नए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 में 4 खूंखार आतंकियों को शामिल किया गया।
  • इस सूची में मुंबई हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर, हाफिज सईद माफिया डॉन दाउद इब्राहिम और आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मसूद अजहर और हाफिज सईद वैश्विक आतंकी घोषित किए गए।
  • यूएपीए (UAPA) में किसी व्यक्ति विशेष को आतंकी घोषित किए जाने का प्रावधान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/masood-azhar-hafiz-saeed-dawood-declared-terrorists-under-new-uapa-law-1595463-2019-09-04