RBI ने MFI के कर्ज की सीमा बढ़ाई

RBI raises limit for borrowing from MFIs
प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट (एमएफआई) को ग्रामीण इलाकों में छोटे कर्जदारों को कितने रुपये तक का कर्ज देने की अनुमति दी है?
(a) 50 हजार रुपये तक
(b) 1.25 लाख रुपये तक
(c) 5 लाख रुपये तक
(d) 10 लाख रुपये तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एमएफआई) को छोटे कर्जदारों को 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज देने की अनुमति प्रदान की है।
  • यह वृद्धि मालेगाम समिति के सुझाव पर आधारित है।
  • कर्ज देने का आधार-वार्षिक आय
  • ग्रामीण क्षेत्र में कर्ज लेने वाले की वार्षिक आय-एक लाख पच्चीस हजार रुपये होनी चाहिए।
  • अर्द्धशहरी या शहरी क्षेत्र में कर्ज लेने वाले की आय सीमा को 1.60 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/rbi-raises-limit-for-borrowing-from-mfis/1759091/

http://newsonair.com/News?title=RBI-increases-household-income-limits-for-borrowers-of-NBFCs-and-MFIs&id=374284

https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48318