RBI द्वारा केंद्र सरकार को सरप्लस (अधिशेष) निधि का हस्तांतरण

RBI report Record profit transfer to govt
प्रश्न-हाल ही में RBI के द्वारा केंद्र सरकार को कितनी राशि के सरप्लस (अधिशेष) निधि का हस्तांतरण किया गया?
(a) 11.76 लाख करोड़ रुपये
(b) 2.50 लाख करोड़ रुपये
(c) 5 लाख करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को RBI के केंद्रीय बोर्ड ने सरप्लस (अधिशेष) निधि से 1,76,051 करोड़ (1.76 लाख करोड़) रुपये भारत सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।
  • जिसमें 1,23,414 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2018-19 का अधिशेष (Surplus) और 52,637 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान शामिल है।

पृष्ठभूमि

  • ध्यातव्य है कि इस हस्तांतरण की सिफारिश संशोधित आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क (ECF) में की गई है।
  • जिसे केंद्रीय बोर्ड की बैठक में स्वीकार किया गया।
  • RBI ने केंद्र सरकार की सलाह से केंद्रीय बैंक (RBI) के आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक समिति (बिमल जालान समिति) का गठन किया था।
  • इस समिति ने केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये के हस्तांतरण के अलावा केंद्रीय बैंक के वित्तीय लचीलेपन, दूसरे देशों की परंपराओं, वैधानिक प्रावधानों और RBI की सार्वजनिक नीति की अनिवार्यता के साथ-साथ इसके तुलनपत्र पर प्रभाव और इसमें शामिल जोखिम को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें दी।
  • रिजर्व बैंक द्वारा अधिशेष निधि के हस्तांतरण से केंद्र सरकार को सार्वजनिक ऋण चुकाने तथा बैंकों में पूंजी डालने में मदद मिलेगी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/rbi-approves-a-record-rs-1-76-trillion-surplus-transfer-to-government-119082601296_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/the-math-behind-rbis-record-rs-176-lakh-crore-surplus-transfer-to-the-government/article29266795.ece